Himachal Weather: 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक!

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 10:58 AM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में चल रहे मानसून सत्र के तहत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज 8 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को स्थिति और गंभीर होने की आशंका है, क्योंकि 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। सोमवार को मंडी, शिमला और सोलन जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के लिए फिर से यैलो अलर्ट जारी किया गया है और यह यैलो अलर्ट 3 जुलाई तक जारी रहेगा।

पिछले 24 घंटों का हाल
शुक्रवार को राजधानी शिमला घने कोहरे से घिरी रही और यहां बारिश दर्ज नहीं की गई। हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सुंदरनगर में 11 मिलीमीटर, कांगड़ा में 12 मिलीमीटर, मनाली में 1 मिलीमीटर, कल्पा में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 4 मिलीमीटर, बिलासपुर में 0.5 मिलीमीटर, धौलाकुंआ में 1 मिलीमीटर और कसौली में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

पर्यटन पर मानसून का असर
भारी मानसूनी बारिश के बावजूद हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में कोई कमी नहीं आई है। राजधानी शिमला के रिज और मालरोड सहित कुफरी, नालदेहरा और नारकंडा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का लगातार आवागमन जारी है। खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए सैलानी अपनी यादों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। इससे होटलों की ऑक्यूपैंसी में भी उल्लेखनीय उछाल आया है, जो राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया है, विशेषकर यात्रा के दौरान।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News