Himachal: अब ठियोग में सवारियों से भरी क्षतिग्रस्त हुई निजी बस
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:05 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला के ठियोग उपमंडल में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कुठार के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब निजी बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। कुठार से कुछ ही दूरी पर अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे की तरफ लुढ़क गई। बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया, जिससे यह लग रहा था कि बस कभी भी गहरी खाई में गिर सकती है।
हालांकि, बस कुछ पेड़ों और झाड़ियों में अटक जाने के कारण खाई में गिरने से बच गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे सबने राहत की सांस ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।