HRTC में नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 12:06 PM (IST)

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। निगम में एक हजार कंडक्टरों की भर्ती होने वाली है। सचिवालय में आयोजित बीओडी की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। एचआरटीसी के आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त पीस मील वर्कर चार साल बाद अनियमित पर आएंगे। जबकि अन्य को 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद ही नियमित किया जाएगा।
HRTC ने प्रदेश के हर क्षेत्र में बस सेवा शुरू की
बताया जाता है कि एचआरटीसी में पहले लिए गए कंडक्टर भर्ती का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके चलते निगम नए सिरे से यह भर्ती शुरू करने जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री जीएस बाली ने की। उन्होंने मनाली-रोहतांग रूट पर जून महीने में इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद यह सेवा अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में इलैक्ट्रिक बस सेवा आरंभ करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में राज्य में सड़कों की लंबाई बढ़ी है और इसे देखते हुए निगम ने राज्य के हर क्षेत्र में बस सेवा शुरू की है।