सोलन में इस दिन होगा मेगा कैंपस इंटरव्यू, 247 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:27 AM (IST)

सोलन। मैसर्ज़ तपन इंडस्ट्रीज सोलन में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 25 पद, मैसर्ज़ महिन्द्रा एवं महिन्द्रा लिमिटेड मोहाली में अप्रेंटिस के 200 पद तथा मैसर्ज़ फोर्ज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड परवाणु में फोर्जर और इलेक्ट्रिशन के 22 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 जुलाई, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, ग्रजुएट, पेंटर, फिटर, डीजल मकैनिक, लाईट मोटर व्हीकल मकैनिक, र्टनर व इलेक्ट्रिशन पास व आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ों के साथ ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 16 जुलाई, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिकारी जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News