सुनहरा मौका: ऊना में भरे जाएंगे 13 पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:23 PM (IST)

ऊना। एसके फाइल्स और टूल्स बूरनवाला बद्दी में गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक के 5 पद, टर्नर के 3 और फिटर के 5 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 16 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेडों में डिप्लोमा और आईटीआई तथा आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की दो फोटो, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए 98820-36299 पर सम्पर्क किया जा सकता है।