Sirmaur: युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा माैका, नाहन में इस दिन हाेगा कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:27 PM (IST)

नाहन (ब्यूराे): जिला सिरमौर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन एक विशेष भर्ती शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर आगामी 23 जुलाई को नाहन स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि यह कैंपस इंटरव्यू मैसर्ज पूजा मित्तल कंपनी (गांव बांकेवाड़ा, मोगीनंद, कालाअंब) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कंपनी को अपने प्रतिष्ठान के लिए हैल्पर के 20 पदों पर भर्ती करनी है।

योग्यता और वेतनमान
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को अनुभव के आधार पर न्यूनतम 11,250 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव है, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को सुबह समय पर कैंपस इंटरव्यू के लिए पहुंचें और अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो) अवश्य लाएं।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध
जगदीश कुमार ने बताया कि जो उम्मीदवार स्वयं रोजगार कार्यालय नहीं आ सकते, वे eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को समझने के लिए एक ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है, जिससे सहायता लेकर युवा अपना आवेदन खुद कर सकते हैं। उन्हाेंने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर सभी जरूरी दस्तावेज़ों के साथ इंटरव्यू में भाग लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News