राेजगार का सुनहरा माैका! हमीरपुर में वर्कमैन के पदों के लिए इस दिन हाेगा इंटरव्यू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:36 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूराे): जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्कमैन के 10 पदों को भरने के लिए 18 जुलाई को सुबह साढे़ 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार आयाेजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई फिटर, प्लम्बर और मशीनिस्ट रखी गई है। इन पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक के आयु वर्ग के पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। चयनित आवेदकों को 16,375 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक