Solan: पिकअप और HRTC बस की जोरदार टक्कर, चालक गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन जिले के कैथलीघाट इलाके में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की एक बस और एक पिकअप वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, HRTC की बस सोलन की ओर जा रही थी, जबकि पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था। कैथलीघाट के पास एक मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन में ही फंस गया था। स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे कुछ यात्रियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मुश्किल से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर सावधानी न बरतना वजह हो सकती है।