Kangra: 31 जुलाई तक पूरी हों मांगें, अन्यथा 1 अगस्त से सड़कों पर उतरेंगे HRTC कर्मी : मान सिंह ठाकुर
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 10:44 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): बस स्टैंड धर्मशाला में रविवार को एचआरटीसी कर्मियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग कर अपनी आवाज बुलंद की गई। इस दौरान जमकर की गई नारेबाजी के बाद कर्मियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि हर माह की एक तारीख को पैंशन व वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यूनियन ने चेताया है कि 31 जुलाई तक मांगें न मानी गईं तो पहली अगस्त को एचआरटीसी कर्मी सड़कों पर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।
गेट मीटिंग की अध्यक्षता एचआरटीसी चालक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि निगम प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, ऐसे में 31 जुलाई तक मांगों पर कोई निर्णय नहीं होता है तो पहली अगस्त को निगम कर्मी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों को पहली तारीख को वेतन और पैंशन देनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आलम यह है कि निगम कर्मियों को हर माह 10 तारीख को नारे लगाने के बाद वेतन दिया जा रहा है और कर्मियों के देय लाभ लंबित पड़े हैं।
निगम कर्मियों की मांगों में रुकी हुई पदोन्नति को बहाल करना, एनपीएस, वेतन समय पर देना, 4-9-14 का लाभ देना, एरियर का भुगतान, रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ते, चिकित्सा भत्ता, मुफ्त यात्रा पास, चालकों की भर्ती करना, कलपुर्जों की कमी को दूर करना, पीसमील कर्मियों के हितों का ध्यान रखना, मैडिपर्सन एक्ट और लंबित 3 वर्दियां देना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर एचआरटीसी के विभिन्न वर्गों के कर्मचारी मौजूद रहे।