अब HRTC चालकों को नहीं करनी पड़ेगी 9 घंटे से अधिक Driving

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 10:33 AM (IST)

शिमला : एच.आर.टी.सी. के चालकों को जल्द ही राहत मिलने वाली है अब उन्हें 24 घंटे बसें नहीं चलानी होंगी। चालकों द्वारा बस चलाए जाने पर नियम तय किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस के चालकों को अब एक दिन में 9 घंटे से ज्यादा ड्राइव नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश डायरैक्टर ऑफ ट्रांसपोर्ट की बैठक में यह निर्णय हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला ट्रांसपोर्ट डिपार्टमैंट ने लिया है। इसे अब एच.आर.टी.सी. में लागू कर दिया जाएगा।

हालांकि निगम में चालकों के बसों के चलाने का समय पहले से ही निर्धारित है लेकिन चालकों की कमी के चलते चालक 24 घंटे ड्यूटी भी देते हैं, वहीं इन नियमों को सख्ती से भी लागू नहीं किया जा रहा है। बस चालक को मजबूरन 15 से 18 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ती है। खासकर लांगरूट पर निगम के चालकों को घंटों बस चलानी पड़ रही है लेकिन अब यात्रियों की सुरक्षा और चालकों को आराम देने के लिए निर्णय हुआ है कि एक सप्ताह में सिर्फ 56 घंटे ही चालक बस चलाएंगे। यह निर्णय इसलिए भी लिया गया है कि कई बार मजबूरी में चालक को लंबा सफर करना पड़ता है और ऐसे में चालक को थकावट व नींद भी सही तरीके से पूरी नहीं हो पाती है, ऐसे में हादसे होने का अंदेशा रहता है। रोड सेफ्टी को ध्यान मेें रखते हुए इस तरह के निर्णय हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News