सराज के इस रूट पर पहली बार दौड़ेगी एचआरटीसी बस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 05:41 PM (IST)

गोहर/जंजैहली, (ख्यालीराम): ग्रामीणों की अरसा से चली आ रही मांग आखिर पूरी होती दिख रही है। मंगलवार को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में प्रशासन अधिकारियों ने सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह-बुखलवार सड़क पर बस का ट्रायल किया। जोकि पूरी तरह से सफल रहा। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल व एक्सईएन लोक निर्माण विभाग केके कौशल, एचआरटीसी व पुलिस की टीम सहित अगुवाई में ट्रायल सफलता हासिल कर ली गई। जिसके बाद सड़क मार्ग पर लोगों को जल्द ही बस सेवा की सुविधा मिलने के आसार बन गए है। हालांकि कुछ एक पॉइंट्स पर थोड़ी कमियां पाई गई है। जिन्हें दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। ट्रायल कमेटी से हरी झंडी मिलते परिवहन विभाग जल्द ही सड़क पर बस सेवा शुरू कर सकता है। छोटे वाहन पार होने लगे हैं, लेकिन इससे गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। बस सेवा शुरू होते ही लोगों को काफी राहत मिलेगी। सड़क के सफल ट्रायल के बाद अब आवाजाही आसान हो गई है। इससे सराज विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। सड़क का ट्रायल सफल रहने के बाद जनता की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन की देखरेख में बस का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल के दौरान सामने आई दिक्कत को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से साझा किया गया है। जिसके बाद इसमें लोगों के सुझावों के बाद इस रूट पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।