Shimla: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ी ये ट्रेन, मात्र इतने रुपयों में होगा शानदार सफर

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:24 PM (IST)

शिमला: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है! विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेन का संचालन आखिरकार फिर से शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने लगभग 5 साल के इंतजार के बाद इस किफायती और सुविधाजनक सेवा को बहाल कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।

रेलवे बोर्ड ने किया था ट्रेन का ट्रायल रन 
पहले रेलवे बोर्ड कभी-कभार ही अपने कार्यों के लिए इस ट्रेन को कालका से शिमला तक चलाता था, लेकिन अब यह पैसेंजर ट्रेन नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगी। वर्तमान में यह ट्रेन एक दिन कालका से शिमला की ओर जाती है और अगले दिन शिमला से कालका की ओर लौटती है। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का ट्रायल रन किया था, जिसमें यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई। इस उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद पहले चरण में ट्रेन को एक दिन छोड़कर चलाया जा रहा है।

पुराने समय पर ही हो रहा ट्रेन का संचालन 
सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन का संचालन पुराने समय पर ही किया जा रहा है। यह सुबह 8 बजे कालका से रवाना होकर दोपहर 2 बजे शिमला पहुंचती है। वापसी में यह अगले दिन सुबह 8 बजे शिमला से चलकर दोपहर 2 बजे कालका पहुंचती है। इस ट्रेन में सभी सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बढ़ी ट्रेनों की संख्या
इस पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से पहले इस खूबसूरत ट्रैक पर रोजाना केवल 5 ट्रेनें ही चलती थीं। अब इस नई सेवा के साथ ट्रेनों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। यदि हॉली-डे स्पेशल ट्रेन, जिसे बोर्ड दिसम्बर से फरवरी और जून से अगस्त के बीच चलाता है, को भी शामिल किया जाए तो ट्रैक पर ट्रेनों की कुल संख्या 7 हो जाएगी।

यात्रियों को नहीं होगी असुविधा, मिला एक और विकल्प 
गौरतलब है कि कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेनों की कमी के कारण यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में चल रही ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होने के कारण सीटें जल्दी भर जाती थीं और लंबी वेटिंग लिस्ट हो जाती थी, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती थी। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को एक और विकल्प मिल गया है, जिसका वे लुत्फ उठा सकेंगे।

महज 25 रुपए में करें कालका से शिमला का सफर
इस पैसेंजर ट्रेन का किराया भी यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है। अब यात्री केवल 25 रुपए में कालका से शिमला तक का खूबसूरत सफर कर सकते हैं। यात्रियों को टिकट काऊंटर पर आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाएगा।

क्या कहते हैं रेलवे बोर्ड के अधिकारी
अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए इस एक और ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। पैसेंजर ट्रेन को काफी लंबे समय बाद फिर से चलाया जा रहा है और अब इस ट्रैक पर कुल 6 ट्रेनें हो जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News