Shimla: एचपीयू ने जारी किया फाइनल शैड्यूल, जानें कब होंगी BBA, BCA और B.Ed की प्रवेश परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:29 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं का फाइनल शैड्यूल जारी कर दिया है। ये प्रवेश परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते दिसम्बर माह में जारी किए गए अकादमिक शैड्यूल में प्रवेश परीक्षाओं के टैंटेटिव शैड्यूल में प्रवेश परीक्षाएं 6 जून से शुरू करना प्रस्तावित रखा था, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षाओं का शैड्यूल फाइनल करते हुए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं 17 मई से 17 जून तक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

जारी किए प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल के अनुसार बीबीए व बीसीए की प्रवेश परीक्षाएं 17 मई को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बीएचएम व एफवाईआईसीटीटीएम कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 25 मई को और बीएड की प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित होंगी। इसके अलावा एमए सोशल वर्क, एमए ग्रामीण विकास व एमए विजुअल आर्ट्स, म्यूजिक (परफॉर्मिंग आर्ट्स) की प्रवेश परीक्षाएं 2 जून को आयोजित होंगी, जबकि एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोटैक्नोलॉजी व एमए संस्कृत की प्रवेश परीक्षाएं 3 जून को, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी, एमएससी गणित की प्रवेश परीक्षाएं 4 जून को, एमकॉम, एमएससी फिजिक्स, बॉटनी व एमए राजनीतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षाएं 5 जून को, एमएससी एनवायरनमैंटल साइंस, एमबीए ग्रामीण विकास, एमए लोक प्रशासन की प्रवेश परीक्षाएं 6 जून को, एमए अर्थशास्त्र, एमए अंग्रेजी व एलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं 9 जून को, एचपीयू-मैट, एमसीए व यूआईटी की प्रवेश परीक्षाएं 10 जून को आयोजित होंगी।

इसके अलावा एमए इतिहास व एमए हिन्दी की प्रवेश परीक्षा 12 जून को, एमए योगा, एमए समाज शास्त्र व एमएड की प्रवेश परीक्षा 13 जून को, एमपीएड/एमए फिजिकल एजुकेशन (ग्राऊंड टैस्ट) 15 जून को, एमए भूगोल, एमए जेएमसी व एमएफए पहाड़ी मिनिएचर एंड पेंटिंग्स की प्रवेश परीक्षाएं 16 जून को होंगी, जबकि एमटीटीएम, एमए मनोविज्ञान, एमटैक (सीएस), एमपीएड/एमए फिजिकल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षाएं 17 जून को आयोजित होंगी। इन प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम की ओर से प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित सूचना जारी की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News