Shimla: एचपीयू ने बीवॉक के परीक्षा परिणाम किए घोषित, पीएचडी व स्किल कोर्स में एडमिशन की तिथि बढ़ाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:07 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वीरवार को बीवॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन) कोर्स के चतुर्थ और छठे सैमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की गई थीं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीवॉक चतुर्थ सैमेस्टर का कुल परीक्षा परिणाम 74.75 प्रतिशत रहा है, जबकि छठे सैमेस्टर में विद्यार्थियों का परिणाम 75.22 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।

पीएचडी में दाखिले के लिए अब 16 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
एचपीयू प्रशासन ने पीएचडी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग और तकनीकी कारणों के चलते इसे बढ़ाया गया है। पीएचडी में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय अलग-अलग विभागों में सीटों के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

शॉर्ट टर्म व स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स में भी 16 जुलाई तक आवेदन
इसके अलावा एचपीयू ने शॉर्ट टर्म, एड ऑन और स्किल डिवैल्पमैंट सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिले के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब मेरिट बेस्ड इन कोर्सेज में दाखिले के लिए अभ्यर्थी 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और इच्छुक उम्मीदवारों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News