Shimla: लोक सेवा आयोग ने जारी किए उम्मीदवारों के E-Admit Card, 15-16 अक्तूबर को होंगी ये 2 परीक्षाएं

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डिप्टी मैनेजर (जनरल) ट्रेनी व कंपनी सचिव के पद भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डिप्टी मैनेजर (जनरल) के पद के लिए परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी। इसके तहत पेपर-1 सुबह 11 से 12 बजे तक होगा। इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा और इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।

कंपनी सचिव के पद भरने के लिए 16 अक्तूबर काे परीक्षा
इसके अलावा कंपनी सचिव के पद भरने के लिए परीक्षा 16 अक्तूबर को होगी। इसके तहत पेपर-1 सुबह 11 से 12 बजे तक होगा। इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा और इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। आयोग की वैबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अपने ई-एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने होंगे। 

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हाे जाएगा गेट
आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों का एंट्री गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी कि सुबह 10.30 बजे और दोपहर के सत्र में 1.30 बजे बंद हो जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News