Shimla: एक ही विद्यार्थी की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए पहुंचीं HPU

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:48 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पास जिला ऊना के एक कालेज के विद्यार्थी की एक ही परीक्षा की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए पहुंचने का मामला सामने आया है। एक ही रोल नंबर के अंतर्गत उक्त विद्यार्थी की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय के पास पहुंचने पर मामले को परीक्षा शाखा ने पकड़ा। मामला उजागर होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत संबंधित कालेज प्रशासन से जवाब तलब किया है। सूत्रों के अनुसार मामला एमए अंग्रेजी की परीक्षा का है और परीक्षा बीते जून माह में हुई थी। अब मामला सामने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने तुरंत विश्वविद्यालय प्रबंधन व अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचना दी। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित कालेज से रिपोर्ट भी मांगी गई है। कालेज प्रबंधन से रिपोर्ट आने के बाद मामले की विस्तृत जांच के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। सूत्रों के अनुसार दोनों उत्तर पुस्तिकाओं का विवरण अलग-अलग दिया गया है। जिनमें से एक उत्तर पुस्तिका री-अपीयर के लिए, जबकि दूसरी नियमित परीक्षा के लिए इस्तेमाल की गई बताई गई है।

विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो हो सकता है कि एक ही रोल नंबर को 2 विद्यार्थियों ने भर दिया हो। यानी कि एक छात्र ने गलती से दूसरे का रोल नंबर लिख दिया हो, ऐसी स्थिति में एक ही उत्तर पुस्तिका के अंक मान्य होंगे, दूसरे अंक रिजल्ट घोषित न होने पर दावा पेश करने वाले विद्यार्थी को दिए जाएंगे या फिर दूसरी तरफ कहीं किसी विद्यार्थी ने बाद में दूसरी उत्तर पुस्तिका तो नहीं सौंपी है, इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय के पास पहले भी ऐसे मामले पहुंचे हैं, इसमें से अधिकतर मामलों में 2 विद्यार्थियों द्वारा एक ही रोल नंबर भर दिया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में गड़बड़ी भी सामने आई जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट आने के बाद अमल में लाई जाएगी आगामी कार्रवाई : परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक हिप्र विश्वविद्यालय प्रो. श्याम लाल कौशल का कहना है कि एक कालेज के विद्यार्थी की एक ही परीक्षा की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए पहुंचने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। संबंधित कालेज प्रबंधन से भी रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News