असिस्टैंट आर्किटैक्ट के पद को भरने के लिए HPPSC इस तारीख को लेगा ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 05:07 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक निर्माण विभाग में असिस्टैंट आर्किटैक्ट के पद को भरने के लिए ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। 24 जून को पहला पेपर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा, जबकि पेपर-2 (सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट) दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने बताया कि पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्य दिवस पर आयोग के कार्यालय में उम्मीदवार संपर्क कर सकते हैं।
पीएचडी संस्कृत की सीटों पर प्रवेश को संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी संस्कृत की सीटों पर प्रवेश के लिए संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार काऊंसलिंग 13 जून को सुबह 10.30 बजे से संस्कृत विभाग में आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवारों की सूची व अन्य सूचना वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here