Shimla: महामाया बाला सुंदरी जी मंदिर ट्रस्ट त्रिलोकपुर में पदों के दुरुपयोग पर सरकार व अन्यों को नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:05 PM (IST)
शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने श्री महामाया बाला सुंदरी जी मंदिर ट्रस्ट त्रिलोकपुर, जिला सिरमौर के आधिकारिक प्रतिवादियों द्वारा पदों का दुरुपयोग करने से जुड़ी जनहित याचिका में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव व निदेशक सहित डीसी व एसपी सिरमौर, एसडीएम नाहन और टैंपल ट्रस्टी तहसीलदार नाहन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
याचिकाकर्त्ताओं ने कोर्ट को बताया कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को डीसी, एसडीएम और तहसीलदार के निजी कार्यों के लिए उनके आवासों पर भी तैनात किया जा रहा है। टैंपल ट्रस्ट में वित्तीय पारदर्शिता का अभाव है और वार्षिक बजट एवं खाते बनाए रखना आवश्यक है, जो नहीं किया जा रहा है। लेखाकार पर भी लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। यह याचिका मंदिर के एक कर्मचारी व मंदिर के अन्य भक्तों द्वारा दायर की गई है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने प्रतिवादियों को 9 मार्च तक जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं।

