3 विभागों में पद भरने के लिए लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 09:48 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं का पैटर्न व पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में असिस्टैंट लॉ ऑफिसर, हिमुडा में असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) व असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल) और राज्य सहकारिता कृषि व ग्रामीण विकास बैंक में असिस्टैंट मैनेजर (लॉ) के पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के दृष्टिगत पेपर-1 और पेपर-2 का नया पैटर्न व पाठ्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत पेपर-1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह पेपर 1 घंटे का होगा। इसमें शून्य व नैगेटिव अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार मैरिट में शामिल नहीं होंगे, जबकि पेपर-2 सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट होगा। यह पेपर 120 अंकों का होगा और 3 घंटे का रहेगा।
गलत उत्तर देने पर होगी नैगेटिव मार्किंग
इन पेपरों की मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है। गलत उत्तर देने पर उक्त प्रश्न में 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवार को अगर प्रश्न का उत्तर मालूम न हो और वह प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता तो उसे प्रश्न के ऑप्शन ‘ई’ को चुनना होगा। यदि उम्मीदवार प्रश्न का कोई भी ऑप्शन नहीं चुनता है तो भी नैगेटिव मार्किंग होगी। उक्त पदों को आयोग ने बीते वर्ष अलग-अलग तिथियों पर विज्ञापित किया था और इसके लिए आवेदन आए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here