Job Alert! 30 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू, इंटरनैशनल स्केल एग्जीक्यूटिव के भरे जाएंगे 40 पद

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:28 PM (IST)

मंडी (रजनीश): राेजगार के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। उपरोजगार कार्यालय नेरचौक में 30 जुलाई को एक विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया जेडी टैक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जिसके तहत इंटरनैशनल स्केल एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इस इंटरव्यू में वे सभी युवा भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम 12वीं पास या स्नातक होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 18,000 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा 5 प्रतिशत भत्ते  भी प्रदान किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दिन अपने साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो), हिमाचली प्रमाण पत्र और दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-एक स्वप्रमाणित फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो भी साथ लाना जरूरी होगा।

रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी स्वयं की व्यवस्था से समय पर पहुंचने की योजना बनाएं। रोजगार अधिकारी ने पात्र व इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस सुनहरे रोजगार अवसर का लाभ उठाएं और निर्धारित तिथि पर समय से उप-रोजगार कार्यालय नेरचौक में पहुंचकर इंटरव्यू में भाग लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News