Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की टैट परीक्षाओं की अस्थायी उत्तर कुंजी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:04 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 10 विभिन्न अध्यापक पात्रता परीक्षाओं (टैट) की अस्थायी उत्तर कुंजियां बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से 12 जुलाई 2025 के मध्य किया गया था, जिनमें टीजीटी आर्ट्स, मैडीकल, नॉन-मैडीकल, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, डीएलएड (जेबीटी) और स्पैशल एजुकेटर के पेपर शामिल हैं।

जिन अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों पर कोई आपत्ति है, वे प्रमाणित तथ्यों सहित अपनी आपत्तियां 28 जुलाई तक ई-मेल या कार्यदिवसों में व्यक्तिगत रूप से बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। डाक द्वारा भेजी गईं आपत्तियां भी 28 जुलाई की शाम 5 बजे तक ही स्वीकार्य होंगी। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों तथा बिना प्रमाण के आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Kuldeep Kundara

Related News