Shimla: हिमाचल लोक सेवा आयोग को मिला नया सदस्य, डाॅ. पवनेश कुमार को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) को एक नया सदस्य मिला है। शनिवार को राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डॉ. पवनेश कुमार को आयोग के सदस्य पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल की धर्मपत्नी और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा ने किया।
समारोह में लोकायुक्त सीबी बारोवालिया, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, एचपीपीएससी के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, प्रदेश के महाधिवक्ता अनूप कुमार रत्तन, लोक सेवा आयोग के अन्य सदस्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शपथ लेने के बाद डॉ. पवनेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करेंगे। उनका कहना था कि आयोग में उम्मीदवारों की योग्यता और निष्पक्षता को सर्वोपरि मानते हुए तकनीक आधारित सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।