Mandi: हिमाचल परिवहन ड्राइवर यूनियन की निगम प्रबंधन को चेतावनी, 16 अक्तूबर से पहले मांगें नहीं मानीं तो होगा धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 06:44 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर): हिमाचल प्रदेश परिवहन ड्राइवर यूनियन की 3 दिवसीय बैठक मंगलवार को करसोग में प्रदेश ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मिलाप चंद व प्रान्तीय प्रधान मान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त समन्वय समिति ने निगम प्रबंधन को धरना-प्रदर्शन को लेकर जो नोटिस दिया है वह सही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबन्धन द्वारा मांगें नहीं मानीं गईं तो 16 अक्तूबर को ड्राइवर यूनियन व संयुक्त समन्वय समिति निगम प्रबंधन मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। 

मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का हर वर्ग का कर्मचारी देय भत्ताें के न मिलने से परेशान है। पे कमीशन 2016 के देय एरियर की 50 हजार की किस्त अन्य विभागों के सभी कर्मचारियों और पैंशनरों को मिल चुकी है लेकिन अभी तक निगम के कर्मचारियों को कोई भी भत्ता व किस्त नहीं मिली है। निगम के कर्मचारियों के लगभग 1500 करोड़ के अलग-अलग देय भत्तों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने निगम प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि यदि 16 अक्तूबर से पहले सभी भत्तों का भुगतान न किया तो निगम उग्र धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहे। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 55 माह का रात्रि व अतिरिक्त भत्ता भी एकमुश्त दिया जाए। 

इस मौके पर प्रांतीय पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर ,सुरेश ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, दीपक शर्मा, सुधीर ठाकुर, जगन नाथ ठाकुर, जगीर सिंह, बद्री प्रसाद, अरुण कुमार, मनमोहन ठाकुर, यशवंत कंवर, जानव प्रकाश चंद, बलवन्त नेगी, सुरेंद्र राणा, राजेंद्र सिंह, कर्ण वीर, नरवीर सिंह, दूनी चंद, रकजकुमार,रणजीत सिंह,जीवन राणा, सुरेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News