CPS ने खाली किए दफ्तर, PCC के गठन को लेकर कदमताल शुरू, पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 08:22 PM (IST)
शिमला: संजौली मस्जिद की 3 मंजिलों को गिराने के आदेशों पर जिला अदालत में वीरवार को सुनवाई हुई। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशानुसार सभी मुख्य संसदीय सचिवों ने गाड़ी व दफ्तर छोड़ दिए हैं। हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर नए सिरे से कमेटियां गठित करने को लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है। राज्य से बाहर व राज्य में सरकारी स्कूलों में डैपुटेशन पर चल रहे शिक्षकों को अब 31 मार्च, 2025 तक वापस नहीं बुलाया जाएगा।
सरकार ने राजस्व विभाग में 3 तहसीलदारों व 6 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों के 10 हजार रुपए से अधिक के बिल पास न करने के मौखिक आदेश को कर्मचारी विरोधी मानसिकता करार दिया है। चक्की खड्ड में अब अवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और जिला पुलिस नूरपुर जल्द ही चक्की खड्ड में ड्रोन उड़ा कर अवैध खनन पर नजर रखेगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान विषय के रिजल्ट में लगातार गिरावट को देखते हुए लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जहां गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सरकारी स्कूलों में छात्र अब बागवानी विषय भी पढ़ेंगे।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
संजौली मस्जिद केस में लोकल रैजीडैंट के पार्टी बनने की अर्जी खारिज, AHMWS की याचिका पर सोमवार को फैसला
राजधानी शिमला स्थित संजौली मस्जिद की 3 मंजिलों को गिराने के आदेशों पर जिला अदालत में वीरवार को सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में लोकल रैजीडैंट की केस में पार्टी बनने की अर्जी को खारिज कर दिया है। अब ऑल हिमाचल मुस्लिम वैल्फेयर सोसायटी द्वारा दायर याचिका की मैंटेनेबिलिटी पर फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद CPS ने खाली किए दफ्तर, GAD को हैंडओवर की गाड़ियां
प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशानुसार सभी मुख्य संसदीय सचिवों ने गाड़ी व दफ्तर छोड़ दिए हैं। अब एक-दो दिन में सीपीएस शिमला में मिले सरकारी बंगले भी छोड़ देंगे। पदों से हटाए गए सीपीएस अब विधानसभा सचिवालय की ओर से शिमला में मकान मिलने के इंतजार में हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बीती शाम को ही सीपीएस से गाड़ी, बंगला, दफ्तर और स्टाफ जैसी सुख-सुविधाएं वापस लेने के आदेश जारी कर दिए थे।
PCC के गठन को लेकर कदमताल शुरू, सीएम सुक्खू से मिलीं प्रतिभा सिंह
हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर नए सिरे से कमेटियां गठित करने को लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है।
डैपुटेशन पर डटे शिक्षकों को राहत, मार्च 2025 तक वापस नहीं बुलाए जाएंगे
राज्य से बाहर व राज्य में सरकारी स्कूलों में डैपुटेशन पर चल रहे शिक्षकों को अब 31 मार्च, 2025 तक वापस नहीं बुलाया जाएगा। यानि इन शिक्षकों की सेवाएं इस शैक्षणिक सत्र के समाप्त होने तक जारी रहेंगी। सरकार अगले शैक्षणिक सत्र के शुरू होने पर ही इन शिक्षकों को वापस बुलाएगी।
राजस्व विभाग में फेरबदल, 3 तहसीलदार व 6 नायब तहसीलदार बदले
सरकार ने राजस्व विभाग में 3 तहसीलदारों व 6 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं जबकि एक तहसीलदार को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है। बदले गए तहसीलदारों में विनोद कुमार को नेरवा से नौहराधार बदलकर तहसील में तैनाती दी गई है।
कांग्रेस राज में आर्थिक आपातकाल की मार झेल रहा हिमाचल : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों के 10 हजार रुपए से अधिक के बिल पास न करने के मौखिक आदेश को कर्मचारी विरोधी मानसिकता करार दिया है।
चक्की खड्ड में अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन रखेगा नजर
चक्की खड्ड में अब अवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और जिला पुलिस नूरपुर जल्द ही चक्की खड्ड में ड्रोन उड़ा कर अवैध खनन पर नजर रखेगी। अभी हाल ही में चक्की खड्ड में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा करीब 6 जगहों पर डंप किया हुआ लगभग 41850 मीट्रिक टन खनन मटीरियल जब्त किया था और उस खनन मटीरियल को नूरपुर प्रशासन ने एक टीम बना कर लगभग 73 लाख रुपए में नीलाम किया था। इस नीलामी प्रक्रिया से प्राप्त धन से सरकारी राजस्व में भी बढ़ौतरी हुई है।
स्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों से नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त कार्य, आदेश जारी
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान विषय के रिजल्ट में लगातार गिरावट को देखते हुए लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब स्कूलों में गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा कोई अतिरिक्त कार्य नहीं करवाया जाएगा यानि टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल शिक्षक स्कूलों में डाक बनाने, मिड-डे मील, ऑनलाइन हाजिरी और अन्य गैर- शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। ये शिक्षक टूर्नामैंट और एजुकेशन टूअर पर विभाग की परमिशन के बिना नहीं जा सकेंगेे।
शुक्रवार व शनिवार को हिमालयी क्षेत्र में वर्षा व हिमपात, 4 दिन छाया रहेगा कोहरा
राज्य में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जहां गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, वहीं शुक्रवार व शनिवार को हिमालयी क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में लाहौल-स्पीति, चम्बा जबकि गुरुवार को कांगड़ा व कुल्लू जिलों में हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना है।
स्कूलों में शुरू होगा बागवानी विषय, पाठ्यक्रम किया जा रहा तैयार
सरकारी स्कूलों में छात्र अब बागवानी विषय भी पढ़ेंगे। सरकार जल्द ही स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए यह विषय शुरू करने जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि पहले चरण में इसे बागवानी से जुड़े क्षेत्रों के स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इसके बाद राज्य के अन्य क्षेत्रों के स्कूलों में शुरू किया जाएगा।