पाबंदी के बाद भी दिल्ली से कुल्लू कैसे पहुंच गई चार वोल्वो बस
punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:28 AM (IST)

कुल्लू : हिमाचल में प्रदेश सरकार ने बसों का संचालन पूरी तरह से शुरू कर दिया है। वहीं हिमाचल में निजी बसों का संचालन भी शुरू हो गया है। हालांकि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार यह बस सेवा प्रदेश के अंदर ही शुरू हुई है। बसों के प्रदेश से बाहर जाने और बाहर से आने पर अभी तक पूर्ण रूप से पाबंदी है। बावजूद इसके बुधवार को चार वोल्वो बसें दिल्ली से हिमाचल में प्रवेश करती हुई कुल्लू तक जा पहुंची। इन वोल्वो बसों के कुल्लू पहुंच जाने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। जिला कुल्लू में इन बसों को पकड़ लिया गया और इनसे भारी भरकम जुर्माना वसुला गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चार वोल्वो बसें दिल्ली से कुल्लू पहुंची।
दिल्ली से वोल्वो बसों के कुल्लू में पहुंचने को लेकर जहां हिमाचल के स्वारघाट से लेकर मंडी जिला तक की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है, लेकिन कुल्लू पुलिस ने इन बसों को भुंतर और पतलीकूहल क्षेत्र में पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इन बस आपरेटरों और चालकों के खिलाफ ज्यादा गंभीर कार्रवाई नहीं कर पाई। पुलिस ने इन वोल्वो बसों को यहां पहुंचने पर जुर्माना लगाया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दिल्ली से कुल्लू आने वाली चार वोल्वो को 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। एसपी ने बताया कि इन बोल्वो बसों में कुछ पर्यटक भी शामिल थे, जो दिल्ली से कुल्लू पहुंचे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा