हिमाचली उत्पादों को उपलब्ध करवाएंगे ग्लोबल बाजार : संजय पराशर
punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 05:04 PM (IST)

जसवां परागपुर (ब्यूरो): जसवां परागपुर क्षेत्र की चौली पंचायत के चमेटी गांव की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के बाद समाजसेवी, नैशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम कंपनी के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने हिमाचली उत्पादों को भी देश-विदेश में ख्याति दिलाने के लिए खाका तैयार किया है। पराशर ने हिमाचली टोपियों की एक खेप अमेरिका के टेक्सास के हॉउस्टन शहर में भेजी।
कैप्टन संजय पराशर ने बताया कि टेक्सास में बेहतरीन फीडबैक मिलने के बाद उनका इरादा है कि हिमाचली उत्पादों को ग्लोबल बाजार में पहुंचाया जाए। प्रदेश के बुनकरों में हुनर है, लेकिन बाजार न मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभाा कहीं दब कर रह जाती है। बताया कि उनके विदेशों में कई व्यवसायी मित्र हैं, जिनसे हिमाचली उत्पादों को लेकर बात चली हुई है। शीघ्र ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जाएंगे।