Corona: ऑक्सीजन की कमी से नहीं घुटेगा हिमाचल, CM बोले- केंद्र से मांगे हैं सिलेंडर

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 01:40 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हालांकि प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है। हमने केंद्र सरकार से 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि हम अब बेड केपेसिटी को बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। कांगड़ा में बेड की कमी जानकारी मिली है, वहां भी बेड केपेसिटी बढ़ाने पर कार्य कर रहे है। इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए कार्यों की भी सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए कहा कि वे हिमाचल आ रहे हैं तो रिपोट्र लेकर आए और यदि रिपोर्ट लेकर नहीं आते हैं तो वे खुद को होम आइसोलेट करें। इस विषम परिस्थिति में सभी सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करने के संकेत भी दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News