सीएम सुक्खू बोले-कंगना रणौत हिमाचल की बेटी, उन पर किसी ने नहीं की आपत्तिजनक टिप्पणी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 07:12 PM (IST)

बड़सर (अशोक): अपने 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन नादौन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के बयानों पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने दोटूक शब्दों में कहा कि मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर किसी ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और कंगना के पिता कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। कंगना पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी न तो युवा नेता विक्रमादित्य सिंह ने की है और न ही किसी कार्यकर्ता ने की है। कंगना की बातों का जवाब हमारे लोग दे रहे हैं। कंगना को सोचना चाहिए कि किसी के बारे में टिप्पणी करते हैं तो दूसरा व्यक्ति जब जवाब देता है तो उससे विचलित नहीं होना चाहिए। यह राजनीति है और राजनीति में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं। 

जयराम बताएं, हिमाचल के हित में कौन से काम किए 
मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर की तरफ से दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि अपनी सरकार के समय में हिमाचल के हित में कौन से काम किए हैं। हिमाचल के हित में जयराम ठाकुर ने कौन-सी हित की लड़ाई लड़ी है। पहले फौज में नवयुवक भर्ती होता था लेकिन युवाओं की नौकरी भी अस्थायी कर दी और अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से खिलवाड़ किया है। सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अग्निवीर योजना के लिए भी कोई आवाज नहीं उठाई तो आपदा आने पर ही भाजपा के तीनों सांसदों ने केन्द्र सरकार के समक्ष मामला नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के पास कहने के लिए कुछ नहीं है और केवल विरोध की राजनीति कर रहे हैं। जयराम ने अपनी सरकार में 16 हजार नौकरियां निकाली हैं और जेओए आईटी न्यायालयों में फंसे रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही न्यायालय की लड़ाई लड़कर उन नौकरियों को बहाल किया है। उन्होंने कांगेस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल में 22 हजार नौकरियां निकाली हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News