Himachal: अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिरा वाहन, 2 लोग लापता

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 12:01 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। किन्नौर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार रात शोंगठोंग पुल के समीप तंगलिंग संपर्क सड़क मार्ग पर एक मिक्सर गाड़ी (मिलर) अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। इस वाहन में दो लोग सवार थे, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई।

रातभर चला सर्च ऑपरेशन

हादसे के तुरंत बाद पुलिस और परियोजना प्रबंधन की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, रात के अंधेरे और दुर्गम परिस्थितियों के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी कठिनाइयां आईं। रातभर तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन दोनों लापता व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

रविवार सुबह एनडीआरएफ ने संभाली कमान

रविवार सुबह होते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया। एनडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस, आपदा प्रबंधन और परियोजना प्रबंधन की टीमें भी सतलुज नदी में खोजबीन में जुटी हुई हैं।

प्राथमिक जांच में सड़क पर फिसलन, अचानक वाहन का नियंत्रण खोना या तकनीकी खराबी जैसी बातें सामने आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News