गग्गल एयरपोर्ट पर महिला कबड्डी विश्व कप विजेता टीम का जोरदार स्वागत, 3 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:42 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हाल ही में बंगलादेश के ढाका में खेले गए महिला कबड्डी विश्व कप के फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर जीत का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम में शामिल भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की हिमाचली खिलाड़ी बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा (नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने परीक्षा और मूल्यांकन का पूरा शैड्यूल जारी कर दिया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: गग्गल एयरपोर्ट पर महिला कबड्डी विश्व कप विजेता टीम का जोरदार स्वागत
हाल ही में बंगलादेश के ढाका में खेले गए महिला कबड्डी विश्व कप के फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर जीत का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम में शामिल भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की हिमाचली खिलाड़ी बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया।
Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शैड्यूल, 3 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा (नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने परीक्षा और मूल्यांकन का पूरा शैड्यूल जारी कर दिया है।
Weather Update: हिमाचल के जनजातीय इलाकों में शीतलहर व निचले इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट
राज्य में अब कोहरे की मार, शुष्क ठंड और जनजातीय इलाकों में भीष्ण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। राज्य में नवम्बर माह में पहले ही 92 फीसदी कम वर्षा हुई है, जबकि इस माह बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि प्रदेश में 2 दिसम्बर को मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा।
Kangra: मांगों को लेकर गरजी हिमाचल किसान सभा व सीटू जिला कमेटी कांगड़ा
तपोवन विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन बुधवार को हिमाचल किसान सभा कांगड़ा कमेटी और सीटू जिला कमेटी कांगड़ा के किसानों और मजदूरों ने हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में सिद्धबाड़ी से जोरावर स्टेडियम तक रैली निकालते हुए मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
Shimla: दिल्ली में राहुल गांधी से मिले कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उनका आभार जताया।
Kangra: शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को CM सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'देश ने खोया एक बहादुर बेटा'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार काे कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकड़ गांव पहुंचकर शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भयानक हादसा: पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम बच्ची की माैत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत आने वाले गांव सूरजपुर टिपरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक साल की मासूम बच्ची की माैत हो गई।
Kangra: विंग कमांडर नमांश के पिता जगन्नाथ ने कहा-अपनी पोती को भी पायलट बनाऊंगा
अपना इकलौता सपूत खोने के उपरांत भी शहीद विंग कमांडर नमांश के पिता जगन्नाथ स्याल चाहते हैं कि उनकी इकलौती पोती आर्य भी फाइटर पायलट बनकर पिता का नाम रोशन करे। उन्होंने बताया कि नमांश को बचपन से ही जहाज उड़ाने का शोक था, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और इस मुकाम तक पहुंचा था।
Mandi: सड़क किनारे खाई में लटका पैट्रोल से भरा टैंकर, बाल्टियां व कैनियां लेकर दौड़े लोग
सुंदरनगर के चमुखा फोरलेन पर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पैट्रोल से भरा लगभग 11 हजार लीटर क्षमता वाला टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ढांक की ओर लटक गया है, जिसे देर शाम तक नहीं निकाला जा सका था।
Chamba: विधायक डा. हंसराज की अग्रिम जमानत पर कल होगी अंतिम सुनवाई
युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डा. हंसराज की अग्रिम जमानत पर वीरवार को अंतिम सुनवाई होगी। 22 नवम्बर को अग्रिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई थी।

