बिलासपुर के हॉकी मैदान में होगा सरकार के 2 वर्ष का जश्न, CM ने अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता किए सम्मानित, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:03 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: राज्य में दो माह से अधिक समय से चल रहा ड्राई स्पैल अब टूटने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर 11 दिसम्बर को बिलासपुर के हॉकी मैदान में जश्न का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने युवा सेवाएं और खेल विभाग द्वारा आयोजित नकद पुरस्कार वितरण समारोह में 21 अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया। चम्बा-कांगड़ा के सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने लोकसभा में चम्बा के खजियार और डल्हौजी को रेललाइन से जोड़ने की मांग की है। बिलासपुर सदर से भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जरा भी गंभीर नहीं है। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय ऊना जिले के रामपुर में स्थापित किया जा रहा है। राज्य राजमार्ग धर्मशाला-नगरोटा पर स्थित मझेठली में वीरवार सुबह कार व बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में पहली बार इंदौरा उत्सव के नाम से एक भव्य मनोरंजन एवं प्रतिभा प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी की स्नूह पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत विभाजन को लेकर लोगों में आपसी सहमति नहीं बन पाई। भोरंज उपमंडल के तहत नंदन पंचायत में लड़के की शादी व बच्चों के जन्म पर बधाई के रूप में किन्नरों को अब मुंह मांगा शगुन नहीं मिलेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में टूटेगा सूखे का सिलसिला, 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट
राज्य में दो माह से अधिक समय से चल रहा ड्राई स्पैल अब टूटने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसम्बर की रात्रि से सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों सहित उत्तर पश्चिमी भारत के आसपास मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है।
बिलासपुर के हॉकी मैदान में मनाया जाएगा सरकार के 2 वर्ष पूरे होने का जश्न, जानें कैसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर 11 दिसम्बर को बिलासपुर के हॉकी मैदान में जश्न का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की दृष्टि से बागवानी मंत्री एवं समारोह प्रभारी जगत सिंह नेगी ने परिधि गृह बिलासपुर में प्रशासनिक अधिकारियों व कांग्रेसी नेताओं के साथ एक रिव्यू बैठक की।
सीएम सुक्खू ने अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को किया सम्मानित, निषाद कुमार को मिली सबसे बड़ी पुरस्कार राशि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने युवा सेवाएं और खेल विभाग द्वारा आयोजित नकद पुरस्कार वितरण समारोह में 21 अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ खेलों में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से नवाजा गया, जिसमें ऊना के पैरालंपिक एथलीट निषाद कुमार को सबसे बड़ी पुरस्कार राशि 7.80 करोड़ रुपए से नवाजा गया।
सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने लोकसभा में उठाया डल्हौजी-खजियार तक रेललाइन बिछाने का मुद्दा
चम्बा-कांगड़ा के सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने लोकसभा में चम्बा के खजियार और डल्हौजी को रेललाइन से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री व केंद्र सरकार से अगले बजट में रेललाइन के लिए विशेष आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा की जनता द्वारा इस मांग को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा है।
भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने साधा निशाना, बोले-जश्न में मग्न सरकार को नहीं जनता की चिंता
बिलासपुर सदर से भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जरा भी गंभीर नहीं है। सर्दी के इस मौसम में भी लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। बिलासपुर शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है। लोगों को मजबूरन पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं।
रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय ऊना जिले के रामपुर में स्थापित किया जा रहा है। यह कार्यालय ऊना-संतोषगढ़ रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने स्थित सरकारी भवन में खोला जाएगा। इसका विधिवत शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा, जिससे आयोग अपनी पूरी क्रियाशीलता के साथ कार्य शुरू कर सके।
धर्मशाला-नगरोटा मार्ग पर भयानक हादसा, कार के ऊपर बस पलटने से महिला की मौत, बेटा घायल
राज्य राजमार्ग धर्मशाला-नगरोटा पर स्थित मझेठली में वीरवार सुबह कार व बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान बिंता देवी (60) निवासी मझेठली पठियार के रूप में हुई है।
13 व 14 दिसम्बर को आयोजित होगा इंदौरा उत्सव, सूफी गायक सतिंदर सरताज व कमल हीर होंगे मुख्य आकर्षण
कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में पहली बार इंदौरा उत्सव के नाम से एक भव्य मनोरंजन एवं प्रतिभा प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन इंदौरा विधानसभा क्षेत्र वैल्फेयर एंड डिवैल्पमैंट सोसायटी के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा। इस बाबत इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने अनौपचारिक वार्ता में बताया कि...
स्नूह में नई पंचायत के गठन को लेकर नारेबाजी व धक्का-मुक्की, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस
चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी की स्नूह पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत विभाजन को लेकर लोगों में आपसी सहमति नहीं बन पाई। एक धड़ा सियूल नदी आर-पार कर बाड़ी के नाम से नई पंचायत बनाने का समर्थन करता रहा, जबकि दूसरा धड़ा भासुआ के नाम पर नई पंचायत बनाने को लेकर अड़ा रहा।
किन्नरों को मिलने वाली शगुन बधाई राशि निर्धारित, नहीं तो होगी कार्रवाई
भोरंज उपमंडल के तहत नंदन पंचायत में लड़के की शादी व बच्चों के जन्म पर बधाई के रूप में किन्नरों को अब मुंह मांगा शगुन नहीं मिलेगा। इसके लिए नंदन पंचायत के प्रतिनिधियों ने सख्त निर्णय लेकर शगुन और बधाई राशि को निर्धारित कर दिया है। पंचायत नंदन ने प्रस्ताव संख्या 5 के तहत प्रस्ताव पारित करके पंचायत निवासियों की इस समस्या का निदान कर दिया है।
निरमंड में तेज रफ्तार बस की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, मौके पर हुई मौत
कुल्लू जिला के निरमंड इलाके में एक बुजुर्ग महिला की तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मणि देवी (80) पत्नी सिधू राम निवासी हटल तहसील निरमंड के रूप में हुई है। यह घटना रेमू गांव में उस वक्त हुई जब बुजुर्ग महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी।