नववर्ष से पहले सरकार ने 30 को बुलाई कैबिनेट की बैठक, 20-21 को बारिश व बर्फबारी की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:08 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: प्रदेश सरकार नववर्ष से पहले कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। इसी के तहत 30 दिसम्बर को राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। मौसम के गुरुवार को करवट लेने के साथ ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। राज्य में 20 व 21 दिसम्बर को मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: नववर्ष से पहले सरकार ने 30 को बुलाई कैबिनेट की बैठक
प्रदेश सरकार नववर्ष से पहले कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। इसी के तहत 30 दिसम्बर को राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी।
Weather update: पहाड़ों पर ताजा हिमपात, 20-21 को बारिश व बर्फबारी की संभावना
मौसम के गुरुवार को करवट लेने के साथ ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। राज्य में 20 व 21 दिसम्बर को मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
Shimla: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा हुई जहरीली, एक्यूआई 300 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा जहरीली हो गई है। यह क्षेत्र रैड जोन में आ गया है। यानी यहां का एक्यूआई का स्तर 300 को पार कर गया है। इससे यहां पर बच्चों, बुजुर्गों व बीमारों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है।
Shimla: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने पर युवक गिरफ्तार
उपमंडल रामपुर में युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान शुभम गांव सनातली ग्राम पंचायत रचोली रामपुर बुशहर के रूप में हुई है।
Shimla: भाजपा नेताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से दर्ज किए जा रहे मामले : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से मामले दर्ज करने के आरोप लगाए हैं।
Shimla: संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य फिर हुआ शुरू
शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद की ऊपरी मंजिल को गिराने का कार्य शुरू हो गया है। पहले 2 मंजिलों को हटाया गया था, जबकि एक मंजिल को अभी हटाना बाकी था। मंजिल को गिराने के लिए प्रस्तावित बजट को विभाग से मंजूरी मिल गई है।
Mandi: पल भर में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, 20 वर्षीय अग्निवीर शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नागचला के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। बाइक और कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र की बरोटी पंचायत के भंतरेहड़ गांव निवासी 20 वर्षीय अग्निवीर प्रशांत ठाकुर ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।
Shimla: महिला ने ब्रिटिश नागरिकता छिपाकर किया विवाह, फिर पैसों को लेकर शुरू कर दी प्रताड़ना
विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करने और महत्वपूर्ण साक्ष्य छुपाने के मामले को लेकर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामला राजधानी शिमला का है, जहां शादी के नाम पर धोखाधड़ी और महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाया गया है।
Shimla: बिजली की दरें बैंकिंग, बीमा व वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों के लिए होंगी महंगी
सरकार के ऊर्जा विभाग ने बिजली उपकर को लेकर वीरवार को अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के तहत बिजली की दरें बैंकिंग, बीमा व वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों के लिए महंगी होेगी। इन्हें अभी बिजली व्यावसायिक दरों पर ही मिल रही है।
Chamba: पत्नी की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 1 लाख रुपए जुर्माना
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा रमणीक शर्मा की अदालत ने सुभाष पुत्र धनु राम निवासी गांव लंगोई डाकघर किहार वर्तमान पता गांव मंडोलू को पत्नी की हत्या के आरोप में दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

