Weather update: चोटियों पर ताजा हिमपात, दो दिन फिर बर्फबारी के आसार, HRTC पैंशनर्ज को नहीं मिली पैंशन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:58 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जहां राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊना व सोलन में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ। एचआरटीसी के पैंशनर्ज को समय पर पैंशन न मिलना अब मानवीय संकट में बदल चुका है। आर्थिक तंगी के कारण बुजुर्ग पैंशनर्ज अपना इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather update: चोटियों पर ताजा हिमपात, दो दिन फिर बर्फबारी के आसार
एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जहां राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊना व सोलन में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ।
Shimla: HRTC पैंशनर्ज को नहीं मिली पैंशन, धन के अभाव में नहीं हो पा रहा इलाज
एचआरटीसी के पैंशनर्ज को समय पर पैंशन न मिलना अब मानवीय संकट में बदल चुका है। आर्थिक तंगी के कारण बुजुर्ग पैंशनर्ज अपना इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं।
Hamirpur: हर्ष शर्मा फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए चयनित, प्रतिमाह 1 लाख रुपए मिलेगा स्टाइपैंड
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमैंट विभाग के एक मेधावी छात्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
Shimla: डिपुओं में बेचे जाएंगे घरेलू उपयोग के उत्पाद, डिपो संचालकों से विभाग ने लिए सुझाव
सस्ते राशन के डिपुओं में आटा, दाल, चावल, चीनी सहित डिपुओं में घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सभी उत्पाद बेचने की तैयारी है। ऐसे में प्रदेश के डिपुओं में अन्य राशन के साथ मसाले, तेल, अन्य दालें, टूथपेस्ट सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी सस्ते दामों पर बिकेंगे।
Shimla: ब्रह्मो समाज मंदिर ट्रस्ट मामले में हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है जिसके तहत ब्रह्मो समाज मंदिर ट्रस्ट शिमला की संपत्तियों पर कब्जे के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए गए थे।
Shimla: 7 युवक व युवती नशे व इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार
उपमंडल रामपुर के झाखड़ी थाने के अंतर्गत पुलिस ने 7 युवक व युवती को नशे व इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। इन लाेगों काे स्थानीय लोगों ने पुलिस की हवाले किया है।
Shimla: संजौली मस्जिद के अवैध ऊपरी हिस्से को हटाने की मांग, हिंदू संगठनों ने एमसी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद में सोमवार को एक बार फिर सियासी और सामाजिक सरगर्मी तेज हो गई। अवैध निर्माण हटाने की मांग को लेकर हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों ने शिमला नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
Kangra: एक बच्चे वाले परिवार को सुविधाएं दे सरकार : शांता
शांता कुमार ने कहा कि इस गरीबी, बेरोजगारी और जानलेवा प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि जनसंख्या रोकने का कानून बनाकर एकदम कोई लाभ नहीं होगा।
Bilaspur: पुलिस गश्त के दौरान चिट्टे के साथ 34 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
बिलासपुर शहरी चौकी पुलिस टीम ने बंदला से पैदल आ रहे डोबा निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर थी।
शिमला निगम का बड़ा फैसला: कारोबारी बिना लाइसेंस नहीं कर पाएंगे कारोबार
राजधानी शिमला में अब कारोबारी बिना लाइसैंस कारोबार नहीं कर पाएंगे। नगर निगम शहर के सभी कारोबारियों के लिए ट्रेडिंग लाइसैंस अनिवार्य करेगा।

