राज्यपाल ने आपदा को लेकर सरकार से तलब की रिपोर्ट, HRTC बस में कारतूस मिलने पर परिचालक सस्पैंड, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 12:03 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने 13 एचपीएस और 35 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को ट्रांसफर किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधीश से अपने-अपने जिलों में 3 दिन के भीतर बरसात से हुए नुक्सान का आकलन कर उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा को लेकर राजभवन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में ऋणधारकों की कठिनाइयों को देखते हुए ऋणधारकों यानी कर्ज उठाने वालों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम की बस में 325 कारतूस बरामद होने पर परिचालक को सस्पैंड कर दिया गया है। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से जांच टीम ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ की। राजस्थान के जेबीटी भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट से बीएड धारकों के खिलाफ फैसला आने के बाद प्रदेश हाईकोर्ट में ऐसे ही मुद्दे को लेकर लंबित पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 11 सितम्बर के लिए टल गई है। कोविड के दौर में रखे गए कोविड वॉरियर्ज ने शुक्रवार को सचिवालय का घेराव किया। बिलासपुर के सलापड़ पुल से महिला ने छलांग लगा दी। स्नातक कर रही ऊना के निकट गांव रामपुर की दामिनी स्नेक कैचर गर्ल के रूप में विख्यात होने लगी है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 13 एचपीएस, 35 एचसी व कांस्टेबलों के तबादले
राज्य सरकार ने 13 एचपीएस और 35 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को ट्रांसफर किया है। इसके अलावा पुलिस स्थापना कमेटी की सिफारिश पर 39 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को मंडी, कुल्लू और बिलासपुर की बटालियनों को भेजा है। 

CM सुखविंदर सिंह ने जिलाधीशों को नुक्सान के आकलन रिपोर्ट 3 दिन में देने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधीश से अपने-अपने जिलों में 3 दिन के भीतर बरसात से हुए नुक्सान का आकलन कर उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। इसके अलावा उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में बरसात से हुई क्षति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के दौरान प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करें।

हिमाचल में आपदा को लकर राज्यपाल ने पत्र लिखकर सरकार से तलब की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा को लेकर राजभवन हरकत में आ गया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को 2 अलग-अलग पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। अपने पहले पत्र में राज्यपाल ने राज्य में नियमों के विपरीत हुए निर्माण कार्य तथा दूसरे पत्र में पहाड़ों एवं नदियों के किनारे हुए अवैध खनन को प्राकृतिक आपदा का एक संभावित कारण बताया है।

आपदा प्रभावित ऋणधारकों को रियायत देगी प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में ऋणधारकों की कठिनाइयों को देखते हुए ऋणधारकों यानी कर्ज उठाने वालों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कृषि ऋण व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, खुदरा व अन्य के लिए प्रदत्त ऋणधारकों को राहत मिलेगी। 

चम्बा से हरिद्वार जा रही HRTC बस में मिले 325 कारतूस, परिचालक सस्पैंड
परिवहन निगम की बस में 325 कारतूस बरामद होने पर परिचालक को सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को एचआरटीसी की बस चम्बा से हरिद्वार रूट पर जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात सवार ने एचआरटीसी के परिचालक को सामान को हरिद्वार में निर्धारित स्थान पर उतारने को कहा लेकिन परिचालक ने इसका टिकट नहीं बनाया और न ही इसे चैक किया।

छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों के आय-व्यय का लेखा-जोखा खंगालने में जुटी ED
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से जांच टीम ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ की। इसके साथ ही ईडी आरोपियों के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी खंगालने में जुटी हुई है। इसके तहत विभिन्न बैंकों से हुए लेनदेन का रिकाॅर्ड भी खंगाला जा रहा है। माना यह भी जा रहा है कि जल्द ही ईडी आरोपियों द्वारा छात्रवृत्ति की राशि हड़प कर अर्जित की गई संपत्तियों को भी अटैच कर सकती है। 

JBT भर्ती मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 11 सितम्बर तक टली
राजस्थान के जेबीटी भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट से बीएड धारकों के खिलाफ फैसला आने के बाद प्रदेश हाईकोर्ट में ऐसे ही मुद्दे को लेकर लंबित पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 11 सितम्बर के लिए टल गई है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

वायदा पूरा न होने से आहत कोविड वॉरियर्ज ने घेरा सचिवालय
कोविड के दौर में रखे गए कोविड वॉरियर्ज हर 3 माह बाद सड़कों पर आने से आहत हैं और आखिरकार मांगें पूरी न होने से उनका गुस्सा फूट पड़ा है और शुक्रवार को राज्य सचिवालय का घेराव कर मुख्यमंत्री से मांगें पूरी करने का पुरजोर आह्वान किया है। कोविड वॉरियर्ज को अभी 30 सितम्बर तक का एक्सटैंशन मिला है। 

महिला ने सलापड़ पुल से छलांग लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर के सलापड़ पुल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला के नदी में छलांग लगाते समय एक टैंपो चालक और स्थानीय युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण महिला काफी दूर तक बह गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जब रामपुर की दामिनी ने खिलौने की तरह पकड़ लिया अजगर
स्नातक कर रही ऊना के निकट गांव रामपुर की दामिनी स्नेक कैचर गर्ल के रूप में विख्यात होने लगी है। सांपों और अजगरों को रस्सियों की तरह पकड़ने में महारत रखने वाली रामपुर की दामिनी हर उस जगह पहुंचती है जहां से उसे सांप होने की कॉल आती है। यूं तो पिता जितेन्द्र कुमार को बचपन से ही सांप पकड़ने की महारत है। ऐसे में दामिनी ने भी सांपों से खुद को भयमुक्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News