चिंतपूर्णी मंदिर में VIP दर्शन को चुकाने पड़ेंगे पैसे, केंद्र ने हिमाचल को प्रदान की 2700 किलोमीटर सड़कें, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 05:56 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन करने के लिए आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास द्वारा नई पारदर्शी व्यवस्था सुगम दर्शन प्रणाली लागू कर दी गई है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 किलोमीटर सड़कें प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुक्सान का विस्तृत जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर जल शक्ति विभाग को हुए नुक्सान का ब्यौरा दिया और आर्थिक सहयोग मांगा। शिमला जिले में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत बस्ती कोहाला में एक बेकाबू ट्रक ने राहगीर को कुचल डाला। प्रदेश हाईकोर्ट ने हत्या के जुर्म में उम्रकैद सजायाफ्ता को बरी कर दिया है। विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हरनोटा में मंगलवार को हिंदू संगठनों व भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने विशेष समुदाय के लड़के द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ वीडियो डालने पर हंगामा किया। हिमाचल प्रदेश के साथ सटे पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर से चिट्टे (हैरोइन) की खेप लेकर आ रहे 2 ड्रग पैडलर को गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6 मील में चट्टानें व मलबा हटाने के लिए 3 दिन तक चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर 4 घंटे ट्रैफिक बंद रखा जाएगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
चिंतपूर्णी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची
प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन करने के लिए आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास द्वारा नई पारदर्शी व्यवस्था सुगम दर्शन प्रणाली लागू कर दी गई है। व्यवस्था का फायदा मंदिर न्यास को आय बढ़ाने के रूप में होगा और श्रद्धालुओं को इस व्यवस्था में दर्शन करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी।
केंद्र सरकार ने हिमाचल को प्रदान की 2700 किलोमीटर सड़कें
बारिश-बाढ़ में हिमाचल में हुए नुक्सान से राहत के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 किलोमीटर सड़कें और आवास योजना में 5000 घरों के निर्माण की मांग उठाई।
सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों को बहाल करने के लिए 110 करोड़ जारी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुक्सान का विस्तृत जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को किसानों के उत्पादों को समयबद्ध बाजार तक पहुंचाने के लिए सड़कों की बहाली के कार्यों में तेजी लाने के दृष्टिगत तुरंत अल्पकालिक निविदा जारी करने को कहा।
डिप्टी सीएम ने क्षतिग्रस्त योजनाओं की बाहली को केंद्र से मांगा आर्थिक सहयोग
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर जल शक्ति विभाग को हुए नुक्सान का ब्यौरा दिया और आर्थिक सहयोग मांगा। डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से जेएसवी.अधिकारियों की टीम के साथ श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में मुलाकात की।
2.211 किलोग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
शिमला जिले में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में ठियोग-हाटकोटी सड़क मार्ग पर पुलिस ने गुरदास नगर में एक ढाबे की तलाशी के दौरान 2.061 किलोग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान जगदीश शर्मा (39) पुत्र स्वर्गीय गुरदास शर्मा निवासी गांव तरलीन डाकघर जैस तेहण ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है।
सड़क क्रॉस कर रहे राहगीर को बेकाबू ट्रक ने कुचला
कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत बस्ती कोहाला में एक बेकाबू ट्रक ने राहगीर को कुचल डाला, जिसकी स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ बिंदु (42) पुत्र कैप्टन जवाहर लाल निवासी हिरण के रूप में हुई है जोकि बस्ती कोहाला में दुकान करता था।
हाईकोर्ट ने हत्या के जुर्म में उम्रकैद सजायाफ्ता किया बरी
प्रदेश हाईकोर्ट ने हत्या के जुर्म में उम्रकैद सजायाफ्ता को बरी कर दिया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने अर्की निवासी आशा देवी की अपील को स्वीकार किया है। अदालत ने उसे तुरंत रिहा किए जाने के आदेश दिए हैं। अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि इस मामले में कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है।
सोशल मीडिया में भड़काऊ वीडियो डालने पर हरनोटा में हिंदू संगठनों का हंगामा
विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हरनोटा में मंगलवार को हिंदू संगठनों व भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने विशेष समुदाय के लड़के द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ वीडियो डालने पर हंगामा किया। लोगों ने उक्त भड़काऊ वीडियो को समाज में उन्माद फैलाने वाला बताया। लोगों का कहना था कि लड़की बरामद करने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हो चुका था।
होशियारपुर से चिट्टा ला रहे नादौन के 2 ड्रग पैडलर गगरेट में गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के साथ सटे पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर से चिट्टे (हैरोइन) की खेप लेकर आ रहे 2 ड्रग पैडलर को गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 41.50 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की गई है। इनमें से एक फोटोग्राफर का काम करता है तो दूसरा अभी बेरोजगार है। गगरेट पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
6 मील में चट्टानें व मलबा हटाने के लिए 3 दिन तक 4 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली NH
एक महीना बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी से आगे 6 मील के पास हुए भूस्खलन के मलबे को अभी तक हटाया नहीं गया है, जिससे यहां से वाहन चालकों को हर वक्त खतरे के साये में गुजरना पड़ रहा है। बीती शाम को भी यहां पर 3 वाहनों पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे थे। एनएचएआई व फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा अभी एकतरफा ट्रैफिक के लिए ही हाईवे को खोला गया है।