आज धर्मशाला पहुंचेगी पंजाब किंग्स की टीम, हिमाचल में गुरुकुल पद्धति पर आधारित होंगे नशामुक्ति व पुनर्वास केंद्र, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 01:15 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): यैलो अलर्ट के बावजूद शनिवार को धूप खिली रही और हल्के बादल छाए रहे। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार से आगामी 4 दिन आंधी-तूफान, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्टेट ऑफ द आर्ट नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित होंगे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के परिणाम सामने आ रहे हैं। एचआरटीसी चालकों को अगर अग्रिम रात्रि भत्ता नहीं दिया गया तो बिना इसके सेवाएं नहीं दी जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मुकाबलों को लेकर पंजाब किंग्स की टीम रविवार को दोपहर बाद 2 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। लाहौल के पर्यटन स्थल कोकसर में हैदराबाद के पर्यटक की चंद्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। महिला कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने धर्मशाला में शनिवार को हल्ला बोला। पांवटा साहिब के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस कस्टडी में चल रहे अध्यापक को अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में यैलो अलर्ट के बावजूद साफ रहा मौसम, हल्के बादल छाए
यैलो अलर्ट के बावजूद शनिवार को धूप खिली रही और हल्के बादल छाए रहे। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार से आगामी 4 दिन आंधी-तूफान, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें रविवार को मैदानी/निचले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं। 

हिमाचल में गुरुकुल पद्धति पर आधारित होंगे नशामुक्ति व पुनर्वास केंद्र
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्टेट ऑफ द आर्ट नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र एक समग्र सोच के साथ गुरुकुल पद्धति पर आधारित होंगे, जहां पर नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए कार्य किया जाएगा और एक सादे जीवन एवं सामुदायिक सहयोग के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जताई खुशी, कही ये बड़ी बात
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के परिणाम सामने आ रहे हैं। हिमाचल से जीत का सिलसिला शुरू हुआ, वह कर्नाटक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्थानीय मुद्दों को तरजीह दी है। कांग्रेस के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। 

HRTC चालक यूनियन ने दिया अल्टीमेटम, अग्रिम रात्रि भत्ता मिलेगा तो ही देंगे सेवाएं
एचआरटीसी चालकों को अगर अग्रिम रात्रि भत्ता नहीं दिया गया तो बिना इसके सेवाएं नहीं दी जाएगी। यह चेतावनी हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी चालक यूनियन ने परिवहन प्रबंधन को दी है। मंडी में शनिवार को प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश उपप्रधान दीपक राज शर्मा ने कहा कि चालकों को 37 महीने का नाइट ओवर टाइम सरकार के पास पैंडिंग चला है जो करीब 2.56 करोड़ बनता है। 

रविवार को धर्मशाला पहुंचेगी पंजाब की टीम, साेमवार शाम 6 बजे से करेगी अभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मुकाबलों को लेकर पंजाब किंग्स की टीम रविवार को दोपहर बाद 2 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। टीम गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे रेडीसन ब्लू होटल पहुंचेगी। टीम 15 मई को शाम 6 से रात 9 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। 10 वर्षों  के बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

लाहौल के पर्यटन स्थल कोकसर में हादसा, चंद्रा नदी में डूबा तेलंगाना का पर्यटक
लाहौल के पर्यटन स्थल कोकसर में हैदराबाद के पर्यटक की चंद्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। पर्यटक की पहचान पादुरंग तेबुराम (43) पुत्र मागल दास तेबुराने निवासी फ्लैट नंबर 204 साईराम नगर शिवा सरम हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है। पर्यटक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस, रैस्क्यू टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। 

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन
महिला कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने धर्मशाला में शनिवार को हल्ला बोला। संगठनों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड‍़ियों का समर्थन करते हुए रैसलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जागोरी ग्रामीण, पर्वतीय महिला अधिकार मंच, कलाधारी फोरम, कांगड़ा नागरिक अधिकार मंच, ड्रिफ्ट, हिमधरा कलेक्टिव, संभावना इंस्टीच्यूट व धारचिड़ी की सदस्यों सहित पूर्व महिला खिलाड़ियों ने शहर में रैली निकाली।

छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी शिक्षक न्यायिक हिरासत में भेजा
पांवटा साहिब के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस कस्टडी में चल रहे अध्यापक को अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत 5 मई को दी थी, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी रिपोर्ट पुलिस व शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को दी थी।

पांवटा साहिब के मानपुर देवडा में हादसा, ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत
पांवटा साहिब के मानपुर देवडा के समीप एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार (31) निवासी मैहरूवाला ट्रैक्टर लेकर मानपुर देवडा की तरफ जा रहा था कि मानपुर देवड़ा के नजदीक अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया, जिस कारण रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घर से लकड़ी लेने निकले बुजुर्ग का ब्यास नदी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत सिद्धपुर के साथ लगती ब्यास नदी में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान श्यामलाल (66) पुत्र मदन लाल निवासी गांव सिद्धपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को चुल्ला निवासी एक व्यक्ति ने चुल्ला के फेर में श्याम लाल का शव देखा तो इसकी सूचना तुलाह पंचायत प्रधान को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News