हिमाचल में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश, सरकार ने मंडी में बंद किए 5 तकनीकी शिक्षण संस्थान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 07:06 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी नई कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के नए साल में शपथ लेने की संभावना है। चीन सहित अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर अब प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। अधिकारियों को कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार के समय खोले गए 5 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। अदानी ग्रुप ने अम्बुजा सीमैंट उद्योग दाड़लाघाट व एसीसी बरमाणा से 143 कर्मचारियों की ट्रांसफर को अनिवार्य बताया है। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दी है। हिमाचल प्रदेश सरकार नए साल में 15 इलैक्ट्रिक कारों की खरीद करेगी। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

नए साल में हो सकता है सुक्खू सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह
सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी नई कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के नए साल में शपथ लेने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके 25 दिसम्बर तक ही दिल्ली से शिमला लौटने की संभावना है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी 25 दिसम्बर दोपहर शिमला से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे तथा उसके बाद उनका गोवा जाने का कार्यक्रम है।

हिमाचल में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश, बूस्टर डोज अनिवार्य
चीन सहित अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर अब प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने प्रदेश के सभी सीएमओ, मेडिकल काॅलेजों के प्रिंसीपलों व एमएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की। इस दौरान कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरएटी टैस्टिंग से अब आरटी-पीसीआर टैस्ट पर काम करें। 

सुक्खू सरकार ने मंडी जिले में खुले 5 तकनीकी शिक्षण संस्थान किए बंद
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार के समय खोले गए 5 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। इन संस्थानों को बंद करने का निर्णय पूर्व सरकार के 6 माह के फैसलों की समीक्षा के उपरांत लिया गया है। इस तरह बंद किए जाने वाले पांचों तकनीकी शिक्षण संस्थान मंडी जिले से संबंधित है। इनमें बल्ह के हटगढ़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के अलावा रिवालसर व बरोट आईटीआई शामिल हैं।

अदानी ग्रुप ने इस कारण दाड़लाघाट व बरमाणा सीमैंट उद्योग से ट्रांसफर किए 143 कर्मचारी
अदानी ग्रुप ने अम्बुजा सीमैंट उद्योग दाड़लाघाट व एसीसी बरमाणा से 143 कर्मचारियों की ट्रांसफर को अनिवार्य बताया है। नौकरी की सुरक्षा के लिए यह जरूरी हो गया था। इससे स्पष्ट है कि दाड़लाघाट व बरमाणा से अभी कई और कर्मचारियों की ट्रांसफर होनी तय है। ग्रुप द्वारा इन कर्मचारियों को 3 ग्राइंडिंग प्लांट्स रोपड़, बठिंडा व नालागढ़ के साथ 3 इंटीग्रेटेड प्लांट्स मारवाड़, मूंडवा, राबरियावास व लाखेरी ट्रांसफर किया जा रहा है। 

हिमाचल सरकार बड़ा फैसला, स्कूलों में वार्षिक समारोहों पर लगाई रोक
प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दी है। यह रोक मंत्रिमंडल के गठन तक प्रभावी रहेगी। हालांकि इस संदर्भ में अब तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए गए हैं लेकिन उच्चाधिकारियों के हवाले से ऐसे मौखिक आदेश स्कूल प्रशासन को जारी हुए हैं। इन आदेशों में स्कूलों में अभी वार्षिक समारोहों व पुरस्कार वितरण समारोह नहीं करवाए जा सकेंगे।

नए साल में 15 इलैक्ट्रिक कारें खरीदेगी हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार नए साल में 15 इलैक्ट्रिक कारों की खरीद करेगी। इन कारों की खरीद प्रक्रिया को 26 जनवरी से पहले पूरा किए जाने की संभावना है, ऐसे में आने वाले समय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी इलैक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करेंगे। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग केंद्र सरकार के जैम पोर्टल के माध्यम से कारों की खरीद करेगा।

HRTC बस में सफर कर रहे दिव्यांग से दुर्व्यवहार, आधे रास्ते में धक्के देकर बाहर निकाला
जिला मंडी के करसोग में एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यहां करसोग से मंडी जा रही बस के चालक और परिचालक पर मंडी के सखोवा के रहने वाले दिव्यांग खेमचंद को आधे रास्ते में धक्के मारकर बस से बाहर निकाले जाने का आरोप लगा है। दिव्यांग अपने भाई से मिलने रामपुर गया था। 

कार-बस के बीच जबरदस्त टक्कर, युवती सहित 6 लोग घायल
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत वीरवार शाम को ठानपुरी में एक निजी बस व कार की टक्कर हो गई। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि बस पठानकोट से बैजनाथ जा रही थी कि ट्रक को ओवरटेक कर रही एक कार की बस से टक्कर हो गई।

कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट पर चरस की खेप के साथ धरा विदेशी
जहाज में चरस की खेप लेकर निकलने की फिराक में बैठे विदेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार तस्कर को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की सूचना पर इसे धरा गया और 295 ग्राम चरस भी बरामद हुई। 

परिजनों से कहासुनी के बाद तैश में आया युवक, उठा लिया ये खौफनाक कदम
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय अवनीत सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी मुख्य बाजार पांवटा साहिब की किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई तथा युवक ने गुस्से में आकर अपने कमरे में रिवाॅल्वर से खुद को गोली मार ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News