बिलासपुर में तैयार हुआ हिमाचल का पहला Solar Project, CM जयराम करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:14 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की कोटखास पंचायत के गांव बेरडा में लगभग 45 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला सोलर प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। इस सोलर प्रोजेक्ट की क्षमता 5 मेगा वाट होगी। जिसका उद्घाटन इस माह जयराम ठाकुर करेंगे। इस पावर प्रोजेक्ट में फिलहाल बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। पावर कॉर्पोरेशन ने इस प्रोजेक्ट को ग्रिड के साथ जोड़ा है। यहां पर तैयार हो रही बिजली ग्रिड को दी जा रही है। इस प्रोजेक्ट के बारे में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बर्ष 2012 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और आज भाजपा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News