प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में खाली रही हिमाचल की झोली : महाजन

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से प्रदेश सहित कांगड़ा जिला की जनता को निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण करने आए मनाली आए प्रधानमंत्री ने लंबे समय से प्रदेश की लटकी पड़ी विकास परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की, जबकि लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने दौरे में प्रदेश के विकास को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेंगे। प्रधानमंत्री ने अधर में लटके सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट-मंडी फोरलेन प्रोजैक्ट व शिमला-मटौर फोरलेन प्रोजैक्ट सहित सूबे में खटाई में पड़ी दर्जनों राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण शुरू करवाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट से जूझ रहे प्रदेश को प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर बेलआउट पैकेज भी देने से कन्नी काटी, जबकि कोविड-19 के संकट में प्रदेश की माली हालत बिगड़ गई है और सरकार केवल कर्ज के सहारे चल रही है। अजय महाजन ने कहा कि मोदी ने केवल हिमाचल में बिताए दिनों को याद कर जनता को भ्रमित करने के सिवाय हिमाचल की झोली में कुछ नहीं डाला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल टनल रखने का स्वागत करती है, लेकिन रोहतांग टनल का निर्माण पूरा करने में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार का भी योगदान है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इसका जिक्र तक नहीं किया, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News