Himachal: एचपीयू ने जारी की टैंटेटिव डेटशीट, 27 मार्च से शुरू होंगी स्नातक वार्षिक परीक्षाएं
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:34 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने काॅलेजों में होने वाली स्नातक वार्षिक परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाओं की टैंटेटिव डेटशीट जारी की है। इस डेटशीट के जारी करने के साथ ही एचपीयू ने सभी संबद्धता प्राप्त काॅलेजों के प्रधानाचार्यों व संस्थानों के निदेशकों से डेटशीट को लेकर आपत्तियां मांगी हैं। यदि कोई पेपर क्लैश हो रहा होगा या फिर एक ही दिन 2 पेपर जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो रही होंगी तो स्टेकहोल्डर्स इसको लेकर 10 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद कोई आपत्ति पर गौर नहीं किया जाएगा। तय समयावधि में आपत्तियां आने के बाद इस पर गौर करते हुए फाइनल डेटशीट 12 मार्च को जारी कर दी जाएगी।
119 परीक्षा केंद्रों में 85000 उम्मीदवार देंगे परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि स्नातक वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं और इस बार इन परीक्षाओं में करीब 85000 उम्मीदवार बैठेंगे। डेटशीट को लेकर तय समयावधि में आपत्तियां आने के बाद उन पर गौर कर फाइनल डेटशीट जारी होगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुई डेटशीट के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होकर 1 मई तक चलेंगी और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होकर 2 मई तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
ओटी/एमआईएल कोर्सिज की परीक्षाएं भी 27 मार्च से होंगी शुरू, डेटशीट जारी
एचपीयू ने ओटी/एमआईएल कोर्सिज (प्रभाकर, प्राक शास्त्री, दर्शनाचार्य, वेदाचार्य, व्याकरणाचार्य, ज्योतिषाचार्य, साहित्यचार्य) की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विस्तृत डेटशीट वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
शास्त्री बैच 2013 से 2017 की थ्योरी परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी
विश्वविद्यालय ने शास्त्री प्रथम, तृतीय व 5वीं एंड सैमेस्टर (बैच 2013 से 2017) की थ्योरी की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 10 व 11 मार्च को होंगी और विस्तृत सूचना वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here