Himachal: अब सुबह-शाम दोनों वक्त करें स्केटिंग, रिंक में शुरू हुआ Evening सेशन

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:29 PM (IST)

शिमला, (अभिषेक) : ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में अब शाम का सत्र भी शुरू हो गया है। सुबह का सत्र आयोजित होने के बाद दोपहर बाद मौसम अनुकूल होने के चलते शाम के सत्र के लिए भी बर्फ की अच्छी परत जमी। ऐसे में रिंक में आईस स्केटिंग के 2 सत्र आयोजित हुए।

शाम का सत्र शुरू होने पर युवा व बच्चे खासे उत्साहित दिखे। शाम के सत्र में स्केटिंग करने वाले युवा व बच्चों की संख्या काफी अधिक रही और करीब 70 लोगों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया। सुबह के समय 8 बजे से 9.30 बजे तक सैशन आयोजित किया जा रहा है, जबकि शाम का सत्र शाम 6.30 से 7.30 बजे तक आयोजित हुआ।

आईस स्केटिंग का रोमांच आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। स्केटिंग क्लब के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह सेंबी, सचिव रजत मल्होत्रा और प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि बुधवार को सुबह के साथ-साथ शाम का सत्र भी आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि स्केटर्स की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News