Himachal: बिजली लाइन ठीक करते समय 27 साल के आऊटसाेर्स कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 03:33 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। विद्युत विभाग में आऊटसाेर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत एक युवा ने ड्यूटी के दौरान करंट लगने से अपनी जान गंवा दी।

मौत की खबर से सन्नाटा

मृतक की पहचान 27 वर्षीय हिमांशु चौहान के रूप में हुई है, जो परौंठी गांव का निवासी था। हिमांशु अपनी नियमित पारी में जुब्बल के आईटीआई गेट के निकट बिजली की लाइनों के रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य कर रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उसने अपना काम पूरा किया और पावर सप्लाई वापस शुरू की गई, वह अचानक बिजली की चपेट में आ गया।

यह हादसा इतना तीव्र था कि हिमांशु मौके पर ही बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके सहकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु अविवाहित था, और इस अप्रत्याशित दुर्घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

लापरवाही या अनजानी चूक?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली बहाली के समय हिमांशु अनजाने में एक ऐसे सक्रिय हिस्से (लाइव पार्ट) के संपर्क में आ गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो चुका था।

बिजली बोर्ड जुब्बल के सहायक अभियंता कर्ण ने जुब्बल पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और 289 के तहत मामला पंजीकृत किया है।

पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि क्या हादसे के वक्त कर्मचारी के पास सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद थे और क्या काम के दौरान मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पूरी तरह पालन किया गया था। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News