Himachal: छोटा शिमला में भीषण अग्निकांड, धू-धू कर जला भवन, लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:09 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छोटा शिमला इलाके में बुधवार की सुबह एक बड़ी घटना देखने को मिली। यहां एक पेट्रोल पंप से सटे भवन में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते 'डिंपल लॉज' नामक इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग (फायर ब्रिगेड) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग की लपटों पर काबू पाने का काम शुरू किया। हालांकि, इस अग्निकांड के कारण संपत्ति को लाखों रुपये का बड़ा नुकसान होने का शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत यह रही कि दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका।

