हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों ने फिर ओढ़ा Snow Blanket, 4 जिलों में पारा शुन्य से नीचे

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 10:19 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है जिससे उनकी सुंदरता और भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चम्बा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला से सटे विख्यात पर्यटन स्थल कुफरी में भी बर्फबारी हुई। हिमपात होने से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। शिमला, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों का पारा शून्य से नीचे चला गया। राजधानी शिमला में संडे को आसमान बादलों से घिरा रहा और ठंडी हवाएं चलीं। शहर के दिन के पारे में 4 डिग्री की कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी से 1 फरवरी तक समूचे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान गोंदला में सर्वाधिक 31 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। भरमौर में 30, केलांग में 15, हंसा में 8, कोठी में 7, कल्पा में 5 और कुफरी में 2 सैंटीमीटर बर्फ बारी हुई है।

तापमान पर एक नजर

रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री, सुंदरनगर में 16.5 डिग्री, भुंतर में 17.1, कल्पा में 8.1, धर्मशाला में 14.8, ऊना में 19.4, नाहन में 16.3, केलांग में -2.6, सोलन में 21, मनाली में 10.4, कांगड़ा में 17.7, मंडी में 18.1, बिलासपुर में 20, हमीरपुर में 19.7, चम्बा में 16.5, डल्हौजी में 3.5 व कुफ री में 6 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ है। प्रदेश के 4 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -9.2, किन्नौर के कल्पा में -4.1, डल्हौजी में -1.8ए कुफरी में -0.5, मनाली में 0.8, शिमला में 2.1 धर्मशाला में 2.2, ऊना में 8.4, नाहन में 8.2, कांगड़ा में 5.4, मंडी में 6.1, बिलासपुर में 6, हमीरपुर में 6.4 और चम्बा में 5.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।

1 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 1 फरवरी तक मौसम साफ  रहेगा। किसी भी क्षेत्र में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान नहीं है। 2 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के करवट लेने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News