हिमाचल में कुदरत ने सफेद चादर ओढ़ाकर साल 2026 का किया स्वागत, जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा माैसम

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:25 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में साल का पहला दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। बुधवार को जब पूरी दुनिया जश्न की तैयारी कर रही थी, तब लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर की चोटियों पर कुदरत ने खुद आतिशबाजी के बजाय बर्फबारी शुरू कर दी। अटल टनल के प्रवेश द्वारों और कोकसर में जैसे ही रुई के फाहे गिरे, वहां मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे।

प्रमुख क्षेत्रों में बर्फ की स्थिति

ताजा आंकड़ों के अनुसार, कई दर्रों ने बर्फ की मोटी परत ओढ़ ली है:

बारालाचा: 20 सेंटीमीटर

शिंकुला और कुंजुम दर्रा: 15 सेंटीमीटर

रोहतांग पास: 12 सेंटीमीटर

समदो: 10 सेंटीमीटर

कोकसर: 5 सेंटीमीटर

यातायात पर असर और सुरक्षा उपाय

भारी हिमपात के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाए हैं। रोहतांग की ओर जाने वाली गाड़ियों के पहिए फिलहाल थम गए हैं। पुलिस ने गुलाबा चेकपोस्ट से आगे वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

घाटी का हाल: कहीं बर्फ तो कहीं धुंध

मनाली की प्रसिद्ध चोटियों—हनुमान टिब्बा, सेवन सिस्टर और देऊ टिब्बा—पर जमकर बर्फ गिरी है। चंबा के मणिमहेश और पांगी की घाटियां भी सफेदी में लिपटी नजर आईं। दूसरी ओर, शिमला में बादल छाए हुए हैं, जबकि कांगड़ा, ऊना, मंडी और बिलासपुर जैसे निचले जिले भीषण कोहरे की चपेट में हैं, जिससे पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड (शीत लहर) का प्रकोप बढ़ गया है।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले कुछ दिन मौसम के लिहाज से उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे:

गुरुवार और शुक्रवार: पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है।

3-4 जनवरी: दो दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है।

5-6 जनवरी: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News