हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने से पहले सरकार कर सकती है ये बड़ा काम

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 04:44 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में भी सैंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जल्द लागू हो जाएगा। प्रदेश सरकार इस एक्ट को लागू करने से पहले कुछ बदलाव कर सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सैंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट को प्रदेशभर में जल्द लागू किया जाएगा। देश के कई राज्यों ने इसे लागू कर दिया है, जिसके बाद इसमें कई खामियां सामने आई हैं, इसलिए प्रदेश सरकार एक्ट को लागू करने से पहले इसमें थोड़ा बदलाव कर सकती है।
PunjabKesari, Traffic Police Image

वहीं परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने भी अभी तक नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। उनका कहना है कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर नकेल कसने के लिए नए एक्ट को लागू करना जरूरी है। सभी चीजों की परख के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।
PunjabKesari, Traffic Police Image

जब तक हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के नए मोटर एक्ट 2019 की नोटिफिकेशन जारी नहीं करती तब तक हिमाचल प्रदेश में पुराना यातायात कानून ही लागू रहेगा। नए एक्ट में भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हिमाचल सरकार नए यातायात नियमों को लागू करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

यही वजह है कि देश के कई राज्यों में एक्ट लागू होने के बावजूद अभी हिमाचल में इसे लागू नहीं किया गया है। शिमला से यातायात विभाग को इस नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में कई प्रकार के सवाल खड़े हुए हैं।
PunjabKesari, Cabinet Minister Govind Thakur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News