Himachal Weather: क्रिसमस से पहले पहाड़ों ने ओढ़ा Snow Blanket, 2 NH व 30 सड़कें बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 12:21 PM (IST)

शिमला/मनाली (संतोष/सोनू): क्रिसमस से पहले ही राजधानी शिमला बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है। शिमला शहर के अलावा राज्य की ऊंची चोटियों में भी हिमपात रिकाॅर्ड किया गया है। रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में हिमपात शुरू हो गया है। सभी दर्रों में आधा फुट से अधिक हिमपात हुआ है।

वहीं लाहौल के पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हुई है। रोहतांग में 10, शिमला में 8, कल्पा में 7 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों  में हिमपात हुआ है, वहीं कई इलाकों में वर्षा रिकार्ड की गई है। पर्यटन नगरी डल्हौजी व जोत समेत जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी तथा सलूणी व चुराह के पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए जिला में अलर्ट जारी किया गया है।

सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन का दूसरा हिमपात

जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। चूड़धार, हरिपुरधार, नौहराधार और गत्ताधार आदि इलाकों में बर्फबारी के चलते समूचा सिरमौर शीतलहर की चपेट में आ गया है। चूड़धार में आधा फुट, जबकि नौहराधार और हरिपुरधार आदि हिस्सों में 2-2 इंच ताजा हिमपात दर्ज हुआ है। 

कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे

ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला गया है। राज्य में आगामी 3 दिनों तक निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर शीतलहर का ऑरैंज अलर्ट, जबकि जलाशय क्षेत्रों में घना कोहरा व पाला पड़ने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग की मानें तो मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे।  

2 एनएच व 30 सड़कें बंद

ताजा बर्फबारी के बाद से राज्य में 2 नैशनल हाईवे और 30 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। सबसे अधिक असर जिला शिमला और लाहौल-स्पीति में देखने को मिला है। लाहौल-स्पीति में दो नैशनल हाईवे (एनएच-505 ग्रांफू से लोसर और एनएच-003 रोहतांग पास से कोकसर) के बीच बंद हो गया है।

लाहौल उपमंडल की दो सड़कें भी यातायात के लिए बाधित हो गई हैं। जिला शिमला में 17 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कांगड़ा में 6, चम्बा में 1, कुल्लू में 1, ऊना में 3 सड़कें बाधित चल रही हैं। शिमला से चंडीगढ़, बिलासपुर, धर्मशाला के लिए यातायात पूरी तरह से सुचारू चला हुआ है, वहीं शहर का सर्कुलर रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहा।

25 और 26 दिसम्बर को मौसम पूरी तरह से साफ

25 और 26 दिसम्बर को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, लेकिन 27 दिसम्बर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और एक बार फिर से प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा। 28 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी, मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा, होगी। 29 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News