Himachal Weather: निचले पहाड़ी और मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 02:54 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं, और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह दिनों तक प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान ऊना, हमीरपुर, मंडी और सुंदरनगर में शीतलहर का असर देखा गया है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने 19 से 22 दिसंबर के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज शीतलहर के आसार जताए हैं। इन इलाकों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्य के सात स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया, जबकि तीन स्थानों पर तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले सात दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, चंबा और लाहौल-स्पीति जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम 24 दिसंबर तक साफ रहेगा। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अगले तीन दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

शीतलहर से बचाव के उपाय

  • शीतलहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें।
  • खासकर रात के समय घर से बाहर न निकलें, यदि जरूरी हो तो सिर, हाथ और पैरों को ढककर रखें।
  • ठंड से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हीटिंग उपकरणों का सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
  • कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर जारी रहेगा और प्रदेशवासियों को आगामी दिनों में ठंड से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। मौसम का पूर्वानुमान साफ है कि अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News