Weather Update: बर्फबारी के बाद खिली धूप, 2 दिन कोहरे का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:22 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में हुई ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में तो उछाल आया है, लेकिन न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री व राजधानी शिमला में 13.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों के अधिकतम तापमान में भी हल्का उछाल आया है, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 12.7 डिग्री रहा है।

इसके अलावा समधो में माइनस 7.9, बजौरा में माइनस 1.6, सेओबाग में माइनस 2.5, बरठीं में माइनस 0.7, रिकांगपिओ में माइनस 1.8, भरमौर में माइनस 1.7, नारकंडा में माइनस 3.4, कुकुमसेरी में माइनस 8.1, कुफरी में माइनस 2.2, भुंतर में माइनस 1.4, कल्पा में माइनस 5.4, सोलन में माइनस 0.6, मनाली में माइनस 2.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में ताजा हिमपात व वर्षा भी रिकार्ड की गई है। खदराला में 2, कोकसर में 0.5 व कल्पा में 0.2 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि भावानगर में 1.8, कोटखाई में 0.5, राजगढ़ में 0.1 मिलीमीटर वर्षा के अलावा बिलासपुर में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क व साफ रहेगा, लेकिन गुरुवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात के आसार हैं। 16 दिसम्बर तक समूचे राज्य में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। 11 व 12 दिसम्बर को भाखड़ा बांध व बल्ह घाटी के जलाशय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News