Shimla: नारकंडा में बर्फबारी से NH-5 अवरुद्ध, वाहनों को किया गया डायवर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:13 AM (IST)

कुमारसैन, (सोनी): पर्यटन नगरी नारकंडा में बर्फबारी होने से हिंदुस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर यातायात अवरुद्ध हो गया। प्रशासन द्वारा रामपुर और शिमला की ओर आने-जाने वाले वाहनों को वाया बसंतपुर- किगल और लुहरी-सुन्नी होकर चलाया गया। पर्यटन नगरी नारकंडा में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। 

नारकंडा के साथ हाटू पीक, जरोल, देरठू, शिलाजान ओर आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से सड़क पर वाहनों के स्किड होने की संभावना के कारण प्रशासन द्वारा एहतियातन ट्रैफिक को वाया बसंतपुर-किगल और लुहरी-सुन्नी होकर डायवर्ट किया गया, साथ ही लोगों से भी आग्रह किया कि बर्फबारी के दौरान बेवजह बाहर न निकले और बर्फ के दौरान सावधानी से वाहन चलाएं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News